वी वाय कैबिन में एक सामुदायिक भवन और मंच निर्माण की घोषणा
दुर्ग , अप्रैल 2022/जामुल क्षेत्र के विकास कार्य के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और अधोसंरचना क्षेत्र में बड़े कार्य जामुल में कराए जा रहे हैं। चाहे जामुल से नंदिनी सड़क की बात हो या जामुल में पेयजल सुविधा की बात हो। नागरिकों की जरूरतों के मुताबिक बड़े अधोसंरचना कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन इन तीन सालों में हुआ है। इस अवधि में हुए कार्यों से जामुल क्षेत्र में विकास के ठोस नींव तैयार हुई है। यह बातें जामुल के शोरूम में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में पीएचई मंत्री श्री गुरु कुमार ने कही। उन्होंने इस मौके पर कहा कि जामुल, कुम्हारी तथा भिलाई 3 को मिलाकर नए अनुविभाग का गठन किया गया है। भिलाई 3 का तहसील के रूप में गठन किया गया है और कल ही यहां पर तहसील के नए भवन का भी उद्घाटन किया गया है। सरकार जामुल क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री ने इस मौके पर कहा कि मैं लगातार लोगों से मिल रहा हूं, उनसे फीडबैक ले रहा हूं और जहां भी विकास कार्यों की जरूरत है। वहां पर ऐसे कार्य कराए जा रहे हैं इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जामुल क्षेत्र के नागरिकों की जागरूकता और सरोकारों की वजह से भी यहां पर नागरिक विकास के बेहतर कार्य हो सके हैं। कोरोना काल में जिस तरह से आप लोगों ने एकजुटता दिखाकर कोरोना की लड़ाई में प्रशासनिक अमले की मदद की, वह बहुत सराहनीय है। इस मौके पर पीएचई मंत्री ने चर्चा में कहा कि शासन द्वारा शहरी क्षेत्र में राजीव गांधी आश्रय योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से पट्टा वितरण की जो कार्रवाई की है। उससे लोगों को भूमि संबंधी अधिकार मिले हैं। इससे भूमि के लेनदेन में बैंक ऋण आदि में भी उन्हें आसानी हुई है। शहरी क्षेत्र में लोगों के मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा गया है। जामुल क्षेत्र में सड़क अधोसंरचना का पूरी तरह से विकास हो जाने के पश्चात यहां के लोगों की परेशानी पूरी तरह से दूर हो जाएगी। मंत्री ने इस मौके पर कहा कि जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है। गर्मियों को देखते हुए विभाग को विशेष रुप से निर्देशित किया गया है कि किसी भी क्षेत्र में पेयजल की कमी ना हो, इस बात की निरंतर मॉनिटरिंग करते रहें। मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामोद्योगों को भी विकसित करने के लिए सरकार संकल्पित है। जिले में स्व सहायता समूह के प्रशिक्षण के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए गए हैं जिसका लाभ भी हुआ है और प्रशिक्षण प्राप्त करने से स्व सहायता समूह की आय भी बढ़ी है और अपने उत्पादों को ब्रांड के रूप में भी विकसित करने में भी सफल हुई है। इस मौके पर मंत्री ने कर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भक्त माता कर्मा का योगदान छत्तीसगढ़ की धरती में बहुत महत्वपूर्ण है। शासन द्वारा कर्मा जयंती के मौके पर अवकाश आरंभ किए जाने से लोगों में काफी हर्ष है और वह पूरे उत्साह से इसका आयोजन कर रहे हैं। सुरडुंग में एक डोम और सुलभ शौचालय घोषणा की साथ ही मंत्री ने वी वाय कैबिन में एक सामुदायिक भवन और मंच निर्माण की घोषणा की। इस मौके पर पालिका के श्री अध्यक्ष श्री ईश्वर सिंह ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
ःः000ःः