मुंगेली 26 अप्रैल 2022// कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अजीत वसंत ने कोविड-19, के बढ़ते संक्रमण के कारण सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से जिले में सार्वजनिक स्थानों पर फेसमास्क पहनना और दुकानों एवं व्यावसायिक संस्थानों में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य कर दिया है। इसी तरह उन्होंने शासन के आदेश के परिपालन में जिले में सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, अस्पतालों, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों, गलियों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क, फेस कवर धारण करने की बात कही। इसी क्रम में उन्होंने सभी शासकीय, निजी कार्यालयों, कार्य स्थलों एवं फैक्ट्री आदि में भी कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क, फेस कवर धारण किया जाना अनिवार्य कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर थूकना प्रतिबंधित होगा। होम क्वारेन्टाईन में रहने वाले व्यक्तियों को शासन द्वारा समय-समय पर जारी होम क्वारेन्टाईन संबंधी समस्त दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। दुकानों एवं व्यावसायिक संस्थानों को भी सोशल डिस्टेंसिंग, फिजिकल डिस्टेंसिंग संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने कोविड के संक्रमण से सुरक्षा के लिए उक्त रक्षात्मक उपायों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए सभी एसडीएम एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
संबंधित खबरें
कमिश्नर ने किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों में गठित ओव्हरसाईट कमेटी की समीक्षा
जगदलपुर, 10 अप्रैल 2023/ कमिश्नर श्री श्याम धावड़े ने संभाग से सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों में गठित जिला स्तरीय ओव्हरसाईट कमेटी के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पारित निर्णय एवं कर्तव्यों का पालन के साथ-साथ सीसीटीव्ही और उनके उपकरणों की देखरेख-रखरखाव […]
चयनित गांवों में 13 दिसंबर को एमएमयू डॉक्टर करेंगे इलाज
सारंगढ़ बिलाईगढ़ दिसंबर 2024/sns/भारत सरकार के महारत्न आरईसी संस्था द्वारा जिले में संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) वाहन से डॉक्टर आपके द्वार की टीम ग्रामीणों के इलाज के लिए 13 दिसंबर को जिले के बरमकेला ब्लॉक के ग्राम बरगांव, सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम तिलाईमुड़ा और भौंरादादर, बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम पीपरडुला और जुनवानी में स्वास्थ्य […]
*‘‘दिशा’’ की बैठक 12 नवम्बर को*
बिलासपुर, नवम्बर 2022/जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक 12 नवम्बर को सवेरे 11 बजे जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीन दयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन, प्रधानमंत्री […]