अम्बिकापुर 26 अप्रैल 2022/ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में 64 लोगों ने अपने समस्या बताते हुए आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने सभी आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। जनदर्शन में लुण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत दोरना के किसानों की शिकायत पर गोधन न्याय योजना में लापरवाही पाए गोठान के नोडल अधिकारी पर सेवा से पृथक करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
किसानों ने अपने आवेदन में बताया है कि ग्राम पंचायत दोरना के गोठान में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी नियमित नहीं होने से पशुपालक गोबर नहीं बेच पा रहे है। अन्य समिति से वर्मी खाद खरीदना पड़ रहा है। कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए गोठान के नोडल अधिकारी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अम्बिकापुर की श्रीमती मंजू गुप्ता ने बताया कि उसके बच्चों का फीस जमा नही करने पर स्कूल प्रबंधन के द्वारा टीसी नही दिया जा रहा है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को बलरामपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय कर टीसी दिलाने निर्देशित किया। श्रीमती मंजू गुप्ता ने बताया कि उसके पति द्वारा बलरामपुर स्थित घर से निकाल दिया है और वर्तमान में बच्चो के साथ अम्बिकापुर में रहती है। उनके 5 बच्चे बलरामपुर के ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में पढ़ रहे थे। पहले उनके पति द्वारा स्कूल फीस जमा किया जाता था लेकिन अब किसी तरह जीविकोपार्जन करने के कारण फीस जमा नही कर पा रही है। उन्होंने स्कूल फीस माफ कराते हुए टीसी दिलाने निवेदन की हैं।