बीजापुर 27 अप्रैल 2022- त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 में रिक्त जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के उप निर्वाचन के लिए विकासखण्ड बीजापुर की ग्राम पंचायत पेदाकोड़ेपाल, पदेड़ा, मिड़ते विकासखण्ड भैरमगढ़ की ग्राम पंचायत बैल, मर्रामेटा, ताकिलोड़ विकासखण्ड भोपालपटनम की ग्राम पंचायत सण्ड्रापल्ली, पामगल, दम्पाया, मद्देड़, बामनपुर, चेरपाल्ली एवं विकासखण्ड उसूर की ग्राम पंचायत पालागुड़ा, गलेमपेंटा, मुरदण्डा, तर्रेम की मतदाता सूचियों को 29 अप्रैल 2022 को संबंधित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा तहसील कार्यालय में प्रारंभिक प्रकाशन किया जाकर निःशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगा। कोई भी व्यक्ति जो किसी ग्राम के मतदाता सूची में किसी नाम को सम्मिलित किऐ जाने या किसी प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए दावा करना चाहे या आपत्ति निर्धारित प्रारूप में नाम सम्मिलित किये जाने के संबंध में आपत्ति करना चाहे, वह इस संबंध में अपना दावा या आपत्ति निर्धारित प्रारूप में 29 अप्रैल 2022 से 07 अगस्त 2022 को अपरान्ह 3 बजे तक संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय या तहसील कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
इस विज्ञप्ति के माध्यम से यह भी सूचित किया जाता है कि निर्वाचन नियमों में शासन द्वारा संशोधन के फलस्वरूप पंचायत अंतर्गत शामिल संबंधित विधानसभा क्षेत्र व भाग संख्या की मतदाता सूची में नाम होने पर ही संबंधित पंचायत की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया जा सकता है। ऐसे व्यक्ति जिनका नाम संबंधित पंचायत क्षेत्र के विधानसभा की निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं है वे 17 अगस्त 2022 से पूर्व विधानसभा की निर्वाचक नामावली में अपना नाम दर्ज करा लिये जाने के उपरांत पंचायत की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने हेतु प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 17 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि के पश्चात् किसी भी प्रकार का दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जावेगा।