रायपुर 27 अप्रैल 2022/परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका के तहत बलौदाबाज़ार जिला अंतर्गत 18 परिवहन सुविधा केन्द्र की स्थापना किया जाना है। इसके लिए अर्हताधारी इच्छुक आवेदकों से आगामी 10 मई 2022 को शाम 5.30 बजे तक निर्धारित प्रारूप में जिला परिवहन कार्यालय बलौदाबाजार में आमंत्रित किया गया है। इसके लिए आवेदक निर्धारित शुल्क 2 सौ रूपये जमा कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि व समय के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
परिवहन सुविधा केन्द्र हेतु जिले के स्थानीय निवासी को ही प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन शुल्क किसी भी दशा में वापसी योग्य नहीं होगा। इससे संबंधित अर्हताएं, नियम एवं शर्तें जिला परिवहन कार्यालय बलौदाबाजार में कार्यालयीन दिवसों में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है या छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा जारी परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका 2022 का अवलोकन किया जा सकता है।