बलौदाबाजार 27 अप्रैल 2022/ जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय बलौदाबाजार में जिलें के थानों द्वारा पंजीकृत वर्ष 1920 से 2008 तक के जन्म एवं मृत्यु पंजीयन का अभिलेख थानो से एवं रायपुर अभिलेख शाखा से प्राप्त कर लिया गया है।इन अभिलेखों को जिला कार्यालय में संधारित किया जा रहा है। हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त कर कार्यालय द्वारा वर्ष 2008 के पूर्व के संधारित अभिलेखों के परीक्षण उपरांत पंजीयन की दशा में हितग्राहियों को समय-सीमा के भीतर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र प्रदाय किया जा रहा है। यदि किसी का पंजीयन दर्ज नही होता है , तो अनुपलब्धता प्रमाण-पत्र प्रदाय किया जाता है।जिसे प्राप्त कर हितग्राही संबंधित तहसीलदार से अनुज्ञा लेकर घटना का विधिवत पंजीयन करा सकते है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह द्वारा 26 अप्रैल को जनदर्शन में आवेदक श्री नंदकुमार साहू को उनके पिता स्व. श्री रूंगु साहू का मृत्यु प्रमाण-पत्र एवं श्री कुश कुमार साहू को उनके पिता स्व. श्री मोजीराम साहू का अनुपलब्धता प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री सुमीत कुमार मेरावी ने बताया कि वर्ष 2008 के पूर्व जिला बलौदाबाजार से संबंधित जन्म-मृत्यु पंजीयन रिकार्ड थानो से एवं अभिलेख शाखा रायपुर से प्राप्त कर लिया गया है। हितग्राहियों के आवेदन के पश्चात् अभिलेख की जांच कर पंजीयन होने की दशा में प्रमाण पत्र एवं पंजीयन नही होने की दशा में अनुपलब्धता प्रमाण-पत्र प्रदाय किया जा रहा ळें