छत्तीसगढ़

शिक्षा गुणवत्ता सुधार पर आयोजित की गई कार्यशाला

धमतरी, अप्रैल 2022/ गुणवत्ता सुधार हेतु समग्र शिक्षा द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए आज शैक्षिक समन्वयकों की एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें जिले में अब तक किए गए कार्याे का प्रस्तुतीकरण पीपीटी के माध्यम से किया गया जिसमें जिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का सही मायने में क्रियान्वयन ग्रासरूट लेवल यानी निचले स्तर पर ईमानदारीपूर्वक किया जाना बेहद आवश्यक है। यदि ऐसा हुआ तो स्तर उपर उठाने विभिन्न योजनाएं संचालित करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
स्थानीय मराठा मंगल भवन में आयोजित उक्त कार्यशाला में कलेक्टर ने आगे कहा कि शिक्षा से ही समाज और देश की नींव मजबूत होती है। धमतरी जिले का लो परफॉर्मेंस डिस्ट्रिक्ट से निकालकर हाई परफॉर्मेंस डिस्ट्रिक्ट में शुमार करना हम सबकी जिम्मेदारी है और उम्मीद है कि इस उद्देश्य में शिक्षा जगत से जुड़े लोग इस दिशा में सतत् सकारात्मक परिणाम अवश्य आएंगे। इस दौरान कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शालाआंे में किये जाने वाले कार्याे एवं लर्निंग आउटकम को प्राप्त करने के लिए जिले को एलपीडी से एचपीडी में लाने के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर समग्र शिक्षा राज्य कार्यालय से आए श्री के.सी. काबरा अतिरिक्त प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा ने प्रोग्राम इंटरेक्शन इन एलपीडी डिस्ट्रक्ट विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। डॉ. एम. सुधीश सहायक संचालक समग्र शिक्षा, श्री भूपेश फाये राज्य नोडल अधिकारी समग्र शिक्षा के अलावा श्री सोम शेखर वरिष्ठ तकनीकी विशेषज्ञ एनआईसी ने भी उक्त कार्यशाला में चर्चा में हिस्सा लेकर धमतरी जिले को लो परफार्मेंस से हाई परफॉर्मेंस वाले जिले में लाने के संबंध में अपने-अपने विचार प्रकट कर विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती प्रियंका महोबिया भी कार्यशाला में उपस्थित रहीं।
इसके पहले, कार्यक्रम की शुरूआत में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रजनी नेलसन ने जिले में में अब तक किए गए कार्याे का प्रस्तुतीकरण पीपीटी के माध्यम से किया, जिसमें शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यशाला में उपस्थित डॉ. सुधीश द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता सुधार हेतु ग्रीष्म अवकाश में की जाने वाली गतिविधियों के सम्बन्ध में चर्चा कर सभी समन्वयकांे को प्रोत्साहित किया गया। राज्य नोडल अधिकारी श्री भूपेश फाये ने एलपीडी जिले में गुणवत्ता सुधार हेतु जिले से अपेक्षाएं एवं उनके क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला। इसके अलावा तकनीकी विशेषज्ञ श्री सोमशेखर ने बच्चो के मूल्यांकन में टेलीप्रैक्टिस के प्रयोग की जानकारी दी। समग्र शिक्षा के श्री पंकज रावटे विद्यांजलि एवं बालवाड़ी की स्थिति का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों ने भी अपने स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की संक्षिप्त में जानकारी दी।
क्रमांक-111/111/सिन्हा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *