कवर्धा, अप्रैल 2022। कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के पंचायत रणवीरपुर के संचालित मल्टीयूटीलिटी सेन्टर के अतिरिक्त भूखण्ड को खेती-बाडी के रूप मे विकसित किया जाएगा। यहां उद्यानिकीय विभाग द्वारा फलदार पौधे भी लगाए जाएंगे। वीरेन्द्रनगर में संचालित गौठान को और अधिक विकसित करने किया जाएगा। वहां महिला समूह के लिए मछली पालन, मुर्गीपालन और बतख पालन के लिए कार्ययोजना भी बनाई जाएगी। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने आज सहसपुर लाहरा जनपद पंचायत के रणजीतपुर, रणवीपुर और वीरेन्द्रनगर में संचालित गौठान, खादगोदाम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि इन ग्राम पंचायतों में राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली सुराजी गांव योजना के तहत गौठान और गौधन न्याय योजना के तहत गोबर की खरीदी और वहां जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त मात्रा में जैविक खाद और वर्मीकंपोस्ट का निर्माण किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल के साथ आज णजीतपुर, रणवीपुर और वीरेन्द्रनगर में संचालित गौठान, खाद गोदाम का निरीक्षण कर योजनाओं के क्रियान्वय की जानकारी ली। कलेक्टर ने रणवीरपुर के संचालित मल्टीयूटीलिटी सेन्टर का निरीक्षण करते हुए कहा कि इस सेन्टर को बोडला विकासखण्ड के राजानवागांव मल्टीयूटीलिटी सेन्टर के तर्ज पर और विकासित किया जा सकता है। यहां खाली जमीन पर फलदार पौधे भी लगाए जा सकते है। कलेक्टर ने जिला पंचायत एवं कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इस गांव में महिला समूह और तैयार करें। यहां सामूदायिक खेती-बाड़़ी भी विकसित करें, ताकि महिला समूह को रोजगार मिले साथ ही साथ उनके अतिरिक्त आमदनी का जरिया भी बन सके। कलेक्टर ने वीरेन्द्र नगर में संचालित गौठान का भी निरीक्षण किया। यहां के महिला समूहों से चर्चा कर उनके कार्यों में होने वाली परेशानियों की जानकारी ली ताकि समूहो को और अधिक क्रियाशील बनाई जा सके। कलेक्टर ने वीरेन्द्रनगर में गोठान को अजीविका केन्द्र के रूप में विकासित करने के लिए कृषि विभाग,पशुधन विभाग, और जिला पंचायत को निर्देशित कहा कि यहां के गौठान को और अधिक विकसित करने की पूरी संभवनाएं है। उन्होने यहां समूह के अतिरिक्त आमदानी के लिए मछली पालन, मुर्गीपालन और बतख पालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान यहां बताया गया कि गौरीशंकर समूह द्वारा यहां ब्रेड का भी निर्माण किया जाता है। इसकी मांग बहुत बढ़ रही है। कलेक्टर ने समूह से नगद राशि देकर ब्रेड भी खरीदा। निरीक्षण के अवसर पर एसडीएम श्री विनय सोनी, कृषि उपसंचालक श्री एमडी डड़सेना,तहसीलदार श्री उपेन्द्र किण्डो,सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
किसानों को शीघ्रता से खाद् का उठाव कराएं और लॉनलाईन दर्ज भी करें
कलेक्टर ने रणजीतपुर, रणवीरपुर और वीरेन्द्रनगर के खाद गोदाम का भी निरीक्षण किया। यहां खाद् उठाव के बाद भी पॉश मशीन में लॉनलाईन दर्ज नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होने एक सप्ताह को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अब तक हुए खाद् उठाव का लॉनलाईन दर्ज करें, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।