रायगढ़, अप्रैल 2022/ छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना सरस्वती सायकिल योजना के अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने आज हायर सेकेण्डरी स्कूल कोड़ातराई में कक्षा 9वी में अध्ययनरत 55 छात्राओं को सरस्वती सायकिल का वितरण किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सुशील भोई, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गोपी चौधरी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल, शाला प्रबंध एवं विकास समिति के अध्यक्ष जगदीश चौधरी, विधायक प्रतिनिधि देव कुमार चौधरी, ग्राम पंचायत कोंडातराई सरपंच पद्मलता चौहान, संस्था के प्रभारी प्राचार्य सनत कुमार पटेल प्रधान पाठक द्वय राजेंद्र महंत एवं बाबूलाल नायक, व्याख्याता मयाराम पटेल, मोहन गुप्ता के साथ सरस्वती सायकिल योजना की प्रभारी सीमा पटेल संस्था के व्यायाम शिक्षक जीवन लाल नायक उपस्थित रहे।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने सभी छात्राओं को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना का लाभ लेते हुए नियमित रूप से अध्ययन कार्य करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही नियमित रूप से स्कूल पढ़ाई करने आने का भी वचन लिया। सायकल पाकर छात्राओं के चेहरे पर खुशी झलक रही थी, सभी बच्चों ने इस पुनीत कार्य के लिए छत्तीसगढ़ शासन का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए नियमित रूप से शाला आने का आश्वासन दिया। वितरण के इस अवसर पर कक्षा नौवीं एवं दसवीं के विद्यार्थियों को वर्ष 2022-23 के लिए प्राप्त पाठ्य पुस्तक का वितरण में बाजी मारते हुए आज पुस्तक वितरण किया गया। पाठ्यपुस्तक प्रभारी मुक्ता मिंज ने छात्रों से ग्रीष्मावकाश में भी अध्ययन कार्य नियमित कर अपना पठन कार्य नियमित जारी रखने का आग्रह किया। इस अवसर पर संस्था के अन्य शिक्षक कर्मचारी भी उपस्थित थे।