जांजगीर-चांपा, 29 अप्रैल, 2022/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 03 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
जिले की तहसील बलौदा के ग्राम करमा निवासी श्रीमती बद्रीका बाई की आकाशीय बिजली (गाज) गिरने से मृत्यु होने पर उनके पति श्री परदेशी राम यादव तहसील जैजैपुर के ग्राम दर्राभांठा के श्री सम्पतराज कुर्रे की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री रविशंकर सतनामी और तहसील पामगढ़ के ग्राम झिलमिली (जमनाडीह) निवासी श्रीमती सुरतिया बाई की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पुत्र नन्दु कर्रे को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
क्रमांक//