जशपुरनगर , मई 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आह्यन पर श्रमिक दिवस पर जिले के अधिकारी-कर्मचारी जनप्रतिनिधियों द्वारा बोरेबासी खाकर अपने आहार और संस्कृति के गौरव की अनुभूति को व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं कुनकुरी विधायक श्री यू.डी.मिंज ने जनपद पंचायत दुलदुला, सीईओ दुलदुला श्री संजय कुमार सिंह, ग्रामीणजन व जनप्रतिनिधियों के साथ बोरे बासी खाकर सभी को श्रमिक दिवस की बधाई एवं शुभकामनांए दी। उन्होंने बासी खाने से होने वाले फायदों के बारें मे बताते हुए कहा कि बासी में बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते है। जिससे हमारे शरीर को उर्जा मिलती है। साथ ही यह गर्मी में तेज धूप एवं गर्म हवाओं से शरीर का रक्षा करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवास करने वाले ग्रामीण बासी को नास्ते व खाने के रूप में उपयोग करते है।