जांजगीर-चांपा, मई, 2022/ जिले में संचालित हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल ओपन परीक्षा -2022 हेतु आज 12वीं अंग्रेजी विषय की परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई।
जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा में कुल पंजीकृत 4585 परीक्षा में – 4013 विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा में 572 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
इसी प्रकार गत 28 अप्रैल 2022 को कक्षा 12वीं की हिन्दी की परीक्षा में कुल पंजीकृत 4876 परीक्षा में – 4307 विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा में 569 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनो ही परीक्षा में नकल का कोई भी प्रकरण नही मिला।