छत्तीसगढ़

जिले में जलजीवन मिशन के क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर असंतुष्ट

धमतरी, मई 2022/ जलजीवन मिशन के तहत गठित जिला जल एवं स्वच्छता समिति की आज 42वीं साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें उन्होंने विभिन्न जलप्रदाय योजनाओं की योजनावार एवं विकासखण्डवार समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने जिले में जलजीवन मिशन के तहत रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजनांतर्गत टंकी निर्माण तथा पाइपलाइन विस्तार के कार्यों की धीमी गति को लेकर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मैदानी स्तर पर कार्य की प्रगति आशानुकूल परिलक्षित नहीं हो रही है। हकीकत और कागजों में पर्याप्त अंतर हैं। कलेक्टर ने सभी जलप्रदाय योजनाओं का स्पॉट सत्यापन संबंधित अनुविभागीय अधिकारी और जनपद पंचायतों की सी.ई.ओ. से कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना, सिंगल विलेज योजना, सोलर आधारित जलप्रदाय योजना तथा समूह जलप्रदाय योजना की समीक्षा सिलसिलेवार की।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 10.00 बजे से आयोजित बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल संकट की स्थिति बनने से पहले ही विभाग का मैदानी अमला अपनी कार्ययोजना तैयार कर इसके निराकरण के लिए ठोस कदम उठाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया ने लोक निर्माण विभाग के आंकड़ों से महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा और जनपद पंचायतों से प्राप्त जानकारी से मेल नहीं खाने की बात कहते हुए परस्पर समन्वय स्थापित कर आवश्यक सुधार करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर ने चारों जलप्रदाय योजनाओं की मासिक प्रगति की गहन समीक्षा की। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *