बिहान के तहत ऋण से शुरू किया टेंट हाउस का व्यवसाय
व्यवसाय में लाभ से ट्रैक्टर खरीदा और शुरू की किराना दुकान
सनावल में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से रविदास महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य श्रीमती पूनम गुप्ता ने बिहान कार्यक्रम के तहत स्वयं सहायता समूह को मिले ऋण द्वारा हुए अपने आर्थिक सशक्तिकरण की कहानी साझा की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल को बताया कि वे स्वयं सहायता समूह में सक्रिय महिला का कार्य करती हैं। समूह में जुड़ने से पहले उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी। समूह से जुड़ने के बाद उन्होंने लोन लिया और टेंट हाउस का व्यवसाय प्रारंभ किया। टेंट हाउस व्यवसाय से उन्हें 1 वर्ष में 4 से 5 लाख की आमदनी होती है। इस आमदनी से उन्होंने किराना दुकान प्रारंभ की और एक ट्रैक्टर भी खरीदा है। मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि उन्होंने किस कंपनी का ट्रैक्टर खरीदा है तो उन्होंने बताया कि महिंद्रा का ट्रैक्टर लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनने पर बधाई देते हुए भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।