छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणाएं

रायपुर, 05 मई 2022/ भेंट-मुलाकात अभियान के दूसरे दिन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के डौरा, सनावल, कंचनपुर, तांबेश्वर, आरागाही गांव का दौरा किया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की मांग पर अनेक घोषणाएं की।

ग्राम डौरा में की गई घोषणा-

 ग्राम खांडा में विद्युत सुविधा का होगा विस्तार।
 पौनी से पेंड्री तक सड़क बनेगी।
 ग्राम डौरा में स्वामी आत्मानंद स्कूल खुलेगा।
 रनहत में महाविद्यालय खुलेगा।
 सासु नदी पर पुलिया बनेगी।
 दलधोवा से सरस्वती के बीच पुलिया बनेगा।
 डोरा और गणेश मोड़ के बीच विद्युत सब स्टेशन का निर्माण

सनावल में की गई घोषणा-

 ग्राम पचावल और त्रिशूली के बीच पांगन नदी में टूटे हुए पुल का फिर से होगा निर्माण।
 ग्राम डिंडो से चेरा के बीच बनेगा पुल।
 ग्राम डिंडो डूमरपान के बीच छतकरम नदी पर पुल का होगा निर्माण।
 सनावल और रामचंद्रपुर में एमबीबीएस डॉक्टर की पदस्थापना की जाएगी।
 रामचंद्रपुर में खुलेगा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल।
 ग्राम गांजर में धान खरीदी केंद्र शुरू होगा।
 कामेश्वरनगर और शिलाजु में गोठान निर्माण किया जाएगा।

आरागाही में की गई घोषणा-

 ग्राम तांबेश्वर नगर की निवासी रीना विश्वास के बेटे के ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए स्वेच्छानुदान मद से 4 लाख रुपए के मदद की स्वीकृति।
 अनति देवी के दो दृष्टिहीन बच्चों के आँखों की जांच एवं इलाज का पूरा खर्च शासन उठायेगा।
 आरागाही ग्राम पंचायत के विकास के लिए 20 लाख रूपए दिए जाएंगे।
 ग्राम आरागाही और तांबेश्वर नगर के लोगों के उपयोग के लिए संयुक्त सामुदायिक भवन का निर्माण कराये जाने के लिए 25 लाख रूपए की घोषणा।

रामानुजगंज सर्किट हाऊस में की गई घोषणा-

 मार समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए।
 रामानुजगंज में बंगाली समाज के ‘बंग भवन‘ के निर्माण के लिए 25 लाख रूपए।
 मुस्लिम समाज के सामुदायिक भवन के लिए जमीन एवं 25 लाख रूपए।
 सौंडिक गुप्ता समाज के भवन निर्माण के लिए 25 लाख रूपए।
 खैरवार समाज को रामानुजगंज में सामाजिक भवन निर्माण के लिए 15 लाख रूपए।
 दबगर समाज के सामाजिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए।

—0—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *