छत्तीसगढ़

कलेक्टर डॉ सिंह ने किया जिला ग्रन्थालय मुंगेली का आकस्मिक निरीक्षण

मुंगेली , मई 2022// कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज जिला मुख्यालय मुंगेली के बी. आर. साव शासकीय बहु. उच्च. माध्य. विद्यालय परिसर स्थित जिला ग्रन्थालय का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने वहां विद्युत व्यवस्था, स्टाॅफ की संख्या, ग्रन्थालय खुलने का समय, सदस्यों की संख्या आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जिला ग्रन्थालय में नियमित साफ सफाई कराने और वाटर कूलर व कम्प्यूटर की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्रन्थालय में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही ग्रन्थालय की सदस्य सुश्री निकिता रूपवानी से भी ग्रन्थालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में चर्चा की। सुश्री निकिता ने बताया कि ग्रन्थालय में सुविधा काफी अच्छी है। पढ़ाई के लिए अनुकूल वातावरण मिलता है। प्रतियोगी परीक्षा से सम्बन्धित पुस्तकें भी उपलब्ध है। जिससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में काफी सहूलियत होती है। कलेक्टर ने जिला ग्रन्थालय में पर्याप्त पेयजल हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को बोर खनन कराने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने ग्रन्थालय परिसर में बाउंड्री वॉल के लिए कार्ययोजना बनाने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। जिला ग्रन्थालय प्रभारी श्री बी. एस. श्रीवास्तव ने बताया कि जिला ग्रन्थालय प्रतिदिन सोमवार से शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 05.30 तक संचालित होता है। वर्तमान में सदस्यों की संख्या 70 है। ग्रन्थालय में प्रतियोगी परीक्षा सहित विभिन्न विषयों की पुस्तकें उपलब्ध हैं। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी एवं मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दशरथ सिंह राजपूत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीष पाण्डेय सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *