जगदलपुर, मई, 2022/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने पर्यटन के माध्यम से स्थानीय रोजगार बढ़ाए जाने पर जोर दिया। बुधवार को देर शाम जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री बंसल ने सभी पर्यटन स्थलों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को यहां के प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ ही यहां की स्थानीय संस्कृति और यहां की परंपरागत व्यंजनों का भी आनंद प्राप्त हो।
श्री बंसल ने कहा कि कोरोना के नियंत्रण के बाद यहां तेजी से पर्यटकों की संख्या में तेजी आई है। चित्रकोट में 2021 में लगभग पौने पांच लाख पर्यटकों का आगमन हुआ है, जो यहां पर्यटन के असीम संभावनाओं को दर्शाता है। यहां आने वाले पर्यटकों को पर्यटन स्थलों में पर्याप्त स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, बिजली, सड़क आदि मूलभूत सुविधाएं मिलें और यहां के उत्साह व प्रेमपूर्ण व्यवहार से वे आनंदित हों। कलेक्टर ने कहा कि बस्तर में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से यहां कीे जनजातीय समुदाय को अधिक से अधिक लाभ सुनिश्चित है।
कलेक्टर ने चित्रकोट, चित्रधारा, तीरथगढ़, कोटमसर, टोपर, कैलाश गुफा, तामड़ा घुमर, मेंदरी घुमर, मिचनार, मादरकोंटा, मंडवा, नारायणपाल, कोसारटेडा और बस्तर में पर्यटकों के अनुकूल मूलभूत सुविधाओं के उपलब्धता की भी समीक्षा की। उन्होंने पर्यटन स्थलों तक पहुंचने के लिए आवागमन सुविधा को बढ़ाने के लिए स्थानीय स्वसहायता समूहों की महिलाओं को अनुदान पर ई-रिक्शा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने नौका विहार सहित वाटर स्पोट्र्स तथा पर्वतारोहण की गतिविधियां प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने इसके लिए स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देने का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने को कहा।
कलेक्टर ने कहा कि बाहरी पर्यटक यहां के स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजनों का अधिक से अधिक आनंद उठा सकें, इस दिशा में कार्य किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने व्यंजनों की पैकेजिंग का कार्य स्थानीय तौर तरीकों के साथ किए जाने पर भी जोर दिया। उन्होंने आसना स्थित बादल अकादमी में प्रति शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों के साथ ही स्थानीय व्यंजन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए, जिससे बाहर से पहुंचे पर्यटकों के साथ ही यहां के स्थानीय नागरिक भी इसका आनंद ले सकें। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रारंभ किए गए हेरीटेज वाॅक, ट्रैकिंग आदि गतिविधियों की जानकारी भी ली। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, कांगेर घाटी नेशनल पार्क के संचालक श्री धम्मशील गणवीर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।