रायगढ़, मई 2022/ राज्य शासन से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी के मार्गदर्शन में तथा जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी के उपस्थिति में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामभांठा में आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत जिला नोडल अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी ने बताया कि इस वर्ष जिले को 1 से लेकर 19 वर्ष तक के 5 लाख 98 हजार 040 बच्चों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिनको 5 से लेकर 7 मई तक एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जावेगी। गोली को खिलाने से किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं होता है इसलिए अभिभावक एवं जनसामान्य अधिक से अधिक बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को दवा खिलाने हेतु जागरूकता लाएं एवं कार्यक्रम को सफल बनाए।एल्बेंडाजोल दवाई की खुराक-1 से 2 वर्ष हेतु आधी गोली एल्बेंडाजोल की दो चम्मच के बीच पीसकर खिलाई जाएगी एवं 2 से 3 वर्ष के बच्चों को पूरी एक गोली एल्बेंडाजोल की 400 मिलीग्राम दवा दो चम्मच के बीच में पिस कर खिलाई जाएगी तथा 3 से लेकर 19 वर्ष तक के समस्त किशोर-किशोरियों एवं बालक-बालिकाओं को एल्बेंडाजोल की 400 मिलीग्राम की एक गोली चबाकर खिलाए जाने की सलाह दी गई है। उपरोक्त दिशा-निर्देशानुसार अवश्य दवा खिलाए तथा जो बच्चे कार्यक्रम के दौरान छूट जाते हैं उनको माप अप दिवस 9 एवं 10 मई को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाना है।
इस अवसर पर एम.डी.डॉ.काकोली पटनायक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती भावना महलवार, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.राकेश वर्मा व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामभांठा के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।