धमतरी, मई 2022/ कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज शाम महापौर नगरपालिक निगम श्री विजय देवांगन के साथ धमतरी शहर स्थित कोड़िया तालाब, रामबाग तालाब और महिमासागर तालाब का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बारिश के पहले सभी तालाबों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही कलेक्टर ने रामबाग में निर्माणाधीन गौठान का भी निरीक्षण किया। यहां बाउंड्रीवॉल का कार्य शेष है। इस पर कलेक्टर ने जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्णक निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर आयुक्त नगरनिगम श्री मनीष मिश्रा, कार्यपालन अभियंता श्री आर.के.पद्मवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।