वाड्रफनगर में अपर कलेक्टर के लिंक कोर्ट की होगी स्थापना।
रघुनाथनगर में खुलेगा कॉलेज।
रघुनाथ नगर में पानी की समस्या दूर करने के लिए तालाब निर्माण किया जाएगा।
रघुनाथ नगर में मिनी स्टेडियम का होगा निर्माण।
प्रतापपुर तहसील के खोरमा निवासी सोमारू साय को कैंसर बीमारी के इलाज के लिए एक लाख की स्वीकृति।
अनति देवी की दोनों दृष्टिहीन बच्चियों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।
जिले सूरजपुर के विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर में मुख्यमंत्री की घोषणा
गोविन्दपुर स्थित माता राजमोहिनी देवी समाधि स्थल परिसर में गेट निर्माण, सौंदर्यीकरण और अहाता निर्माण के लिए 50 लाख रूपए देने की घोषणा।
गोविन्दपुर स्थित झरिया ज्वाला देवी मंदिर का कराया जाएगा सौंदर्यीकरण।
गोविन्दपुर में बनेगा 33/11 केवी सबस्टेशन, इससे 95 गांवों को फायदा होगा।
हाथी की समस्या से निपटने के लिए गोविन्दपुर क्षेत्र के 11 गांव की 33 जगहों पर सोलर लाइट लगाए जाएंगे।
गोविंदपुर में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की खुलेगी शाखा।
गोविन्दपुर में 11 नंबर चौकी से रमकोटा मार्ग निर्माण की घोषणा।
गोविंदपुर में आवर्ती चराई गौठान निर्माण में लापरवाही बरतने वाले वन विभाग के वन मण्डलाधिकारी, उप वन मण्डलाधिकारी एवं रेंजर निलंबन की कार्यवाही की घोषणा।