दुर्ग , मई 2022 /किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियग के तहत जिले में संचालित शासकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह (बालक) पुलगांव, गोकुलनगर, दुर्ग का दिनांक 04 मई को किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान मजिस्ट्रेट श्री जनार्दन खरे व राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयो। के सदस्य श्री सोनल कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। संस्था में निवासरत विधि से संघर्षरत बच्चों से प्रत्यक्ष चर्चा कर उनको गिलने वाले सुविधा और व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया माननीय प्रधान मजिस्ट्रेट व सदस्य महोदय ने बच्चों को मिलने वाले नाश्ता का स्वाद भी चखा और बच्चों के साथ मिलकर कचौडी भी खाया तथा वहा पदरस समर अधिकारी व कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि विधि विरुद्ध बच्चों से मधुर संबंध रखे व उना) साथ परिवार और अपनों की तरह व्यवहार करे, संस्था में उपस्थित कर्गचारियों ने राजा अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री सोनलकुमार गुप्ता से अधीक्षक का पद रिक्त होने की जानकारी दी जिस पर श्री गुप्ता ने राज्य शासन को शीघ्र ही रिक्त पद की पूर्ति किये जाने की बात कही गयी। माननीय प्रधान मजिस्ट्रेट ने समस्त बच्चों को विश्वास दिलाया कि बहुत होगी । उनके प्रकरणों का उचित निराकरण होगा जिस पर बच्चों ने उत्साह के साथ ताली व अभिवादन किया तथा बाल सम्प्रेक्षण गृह के समस्त अधिकारी कर्मचारियों व विधि विरुद्ध वनों । एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ, विधि सम्मत व्यवस्था / वातावरण बनाए रखने की बात कही गयी। निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती प्रीति डांगरे, ती अधिकारी श्री आलोक साहू, लता रजा एवं ओम प्रकाश भोसले आदि उपस्थित थे। ।
संबंधित खबरें
कलेक्टर श्री संजीव झा ने प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले 05 मृतकों के परिजनों के लिए स्वीकृत की 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि
आरबीसी 6-4 के तहत कुल 20 लाख रुपए की राशि हुई स्वीकृत कोरबा, नवंबर 2022/कलेक्टर श्री संजीव झा ने प्राकृतिक आपदा में जान गवाने वाले जिले के 05 मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रूपये की क्षतिपूर्ति सहायता राशि स्वीकृत की है। क्षतिपूर्ति की राशि पीड़ित परिवार के मुखियों के बैक खाते में ट्रांसफर […]
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6 वीं मंे प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित*
3 अप्रैल को होगी प्रवेश परीक्षा* गौरेला पेंड्रा मरवाही, 15 फरवरी 2022/जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 6 वी में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन जमा करने कि अंतिम तिथि 10 मार्च 2022 और प्रवेश परीक्षा 3 अप्रैल 2022 को सुबह […]
‘उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 27 मार्च को’
बिलासपुर 21 मार्च 2022। जिले के अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के प्रतिभावान छात्रों को सत्र 2022-23 के लिए राज्य के उत्कृष्ट निजी विद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा। विद्यार्थी उत्कर्ष योजना के अंतर्गत इन विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 27 मार्च को आयोजित की जाएगाी। विकासखंड बिल्हा, […]