जांजगीर-चांपा , मई 2022/ आकांक्षा कार्यक्रम जिला जांजगीर चांपा अंतर्गत वर्ष 2022-23 में 11वीं कक्षा में अध्ययनरत् आर्थिक रूप से कमजोर छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल एवं इंजीनियरिंग से संबंधित प्रवेश परीक्षाओं में सफल होने हेतु 02 वर्षीय पाठ्यक्रम में चयन 06 मई 2022 दिन शुक्रवार को प्रातः 11.00 बजे से आकांक्षा आवासीय विद्यालय (जिला रोजगार कार्यालय) जिला पंचायत परिसर जांजगीर चांपा में आयोजित की गई।
जिला रोजगार अधिकारी जांजगीर-चांपा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस अवसर पर आकांक्षा आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए समिति के अध्यक्ष श्रीमती निशा नेताम मंडावी, संयुक्त कलेक्टर एवं सदस्य श्रीमती कुमुदनी बाघ द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा का निरीक्षण किया गया। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इस परीक्षा में कुल परीक्षार्थी 222 में से 15 अनुपस्थित तथा 207 उपस्थित रहे।