:
तेंदू भी लेकर जा रहा हूँ, सावा का चावल भी ले जा रहा, जीरफुल चावल भी लेकर जा रहा हूँ, दाल लेकर जा रहा हूँ, बहुत सारी भेंट आपने दीं
बिहारपुर भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जय महामाया महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने मुख्यमंत्री को तेंदू, जीरफुल चावल, सावा चावल और अरहर दाल की टोकनी की भेंट
श्रीमती चन्द्रकला जायसवाल ने बताया कि समूह में मिले लोन से उन्होंने ट्रैक्टर खरीदा जिससे 20 से 25 हज़ार रुपये की कमाई कर रही हैं
मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि अब महिलाएं भी अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं, ये बहुत अच्छी बात है