छत्तीसगढ़

गौठान के समीप चारागाह के लिए जमीन चिन्हांकित करने के दिए निर्देश

मुंगेली , मई 2022// कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह आज लोरमी विकासखंड के ग्राम खुड़िया में शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के तहत निर्मित गौठान में पहुंचकर आजीविका मूलक गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मवेशियों के लिए चारा हेतु चारागाह चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। साथ ही गौठान में आजीविका मूलक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बकरी शेड, मुर्गी शेड और मशरूम शेड निर्माण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने गौठान में स्व सहायता समूह द्वारा किए जा रहे वर्मी कम्पोस्ट निर्माण का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की और आजीविकामूलक गतिविधियों से होने वाले आमदनी की जानकारी ली। गौठान में वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर रहे गुलाब महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष गौरी ने बताया कि समूह के सदस्यों द्वारा अब तक वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय से लगभग 85 हजार रुपए की आमदनी प्राप्त हुई है, जिसका उपयोग वे अपने घरेलू कार्यों में कर रहे है। कलेक्टर ने उनके कार्यों की सराहना की और अधिक से अधिक आजीविकामूलक गतिविधि करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने गौठान में मवेशियों के लिए पानी की उपलब्धता की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को गौठान के किनारे वृक्षारोपण कराने तथा समूह की महिलाओं को अधिक से अधिक आजीविकामूलक गतिविधियों के लिए मार्गदर्शन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री गणेश राजन, मुंगेली अनुविभाग के एसडीएम श्री अमित कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, लोरमी अनुविभाग की एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *