रायगढ़, 9 मई 2022/ मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायगढ़ में इलेक्ट्रिकल डोमेस्टिक एवं ड्रायवर कम मैकेनिक हेतु नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है जिसके लिए 20 मई 2022 तक इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। प्रशिक्षण की कुल अवधि 600 घंटे तथा प्रति दिवस 4 घंटे की होगी। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता इलेक्ट्रिकल डोमेस्टिक के लिए न्यूनतम आठवी पास तथा ड्रायवर कम मैकेनिक के लिए पांचवी पास होना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र निवास एवं जाति प्रमाण-पत्र, बीपीएल, एपीएल पत्र राशन कार्ड आधार कार्ड एवं दो पासपोर्ट साईज की फोटो जमा करना आवश्यक है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।