छत्तीसगढ़

बाल विकास परियोजना सीतापुर के विभिन्न आंगनबाड़ी में होगी भर्ती

अम्बिकापुर , मई 2022/ एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी सीतापुर ने बताया है कि उनके परियोजना के अंतर्गत विभिन्न 15 ग्राम पंचायतों में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों की भर्ती की जानी है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत खड़ादोरना के आंगनबाड़ी केन्द्र नरवापरा, देवगढ़ के सत्तीपारा, कुनमेरा के मूड़ापारा, केरजू में, केरजू के खालपारा, बंशीपुर में, सूर के बकरीपारा, बगडोली के तेंदुपारा, भूसू के पंडरीपानी व रायकेरा के टोकोपारा में आंगनबाड़ी सहायिका के पद रिक्त हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत ढेलसरा आंगनबाड़ी केन्द्र के गौंटियापारा, ललितपुर में, बनेया में, बंशीपुर के रताखार व उकलिया के बरपारा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद रिक्त हैं। उपरोक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए 20 मई 2022 तक निर्धारित आवेदन पत्र परियोजना कार्यालय सीतापुर में जमा किए जा सकेंगे। निर्धारित अवधि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *