मुंगेली मई 2022 // कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में खाद्य विभाग, शिक्षा विभाग, आदिमजाति कल्याण विभाग, अंत्यावसायी, जिला उद्योग केंद्र, लोक निर्माण विभाग, के्रडा, विद्युत, ग्रामीण यांत्रिकी, कौशल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उनके काम-काज की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होने खाद्य विभाग के अधिकारियो से जिले में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन एवं राशन कार्ड धारकों की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को राशन कार्ड की सुविधा मिले और समय पर उन्हें राशन प्राप्त हो। उन्होंने सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकान का समय-समय पर निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। इसी तरह उन्होने धान संग्रहण केंद्रो से धान की उठाव, जिला कौशल विकास विभाग के द्वारा जिले के युवाओं को स्व रोजगार हेतु दिए जाने वाले प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बैगा बाहुल्य क्षेत्र के अधिक से अधिक युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर उन्हे रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिये। इसी तारतम्य में उन्होने स्कूल शिक्षा और आदिमजाति कल्याण विभाग के कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होने स्कूल प्रारंभ होने से पहले सभी स्कूलों एवं हाॅस्टलों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने लोक निर्माण विभाग के कार्यो के समीक्षा करते हुए स्वीकृत निर्मित और निर्माणाधीन कार्यो के अलावा मूल्यांकन सत्यापन के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने विद्युत और के्रडा विभाग की समीक्षा के दौरान ग्रामीणों की परेशानियों को दूर करने के लिए हेल्फ लाईन नंबर जारी करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
