छत्तीसगढ़

जीवनदीप समिति के सदस्यों ने जिला चिकित्सालय में एम.आर.आई. मशीन के लिए सौंपा ज्ञापन

दुर्ग , मई 2022/ शहर में स्थित जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन लगभग 1000 मरीज विभिन्न बीमारियों का इलाज कराने आते हैं। जिसमें अस्थि विभाग सबसे सक्रिय विभागों में से एक है। यहां प्रतिदिन हड्डी और नस संबंधी समस्याओं को लेकर कई मरीज चिन्हित किए जा सकते हैं। इनमें से कुछ मरीजों को डायग्नोसिस के लिए एम.आर.आई जैसे जांच की आवश्यकता पड़ती है। जिला चिकित्सालय में एम.आर.आई. स्कैनिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते मरीजों को बाहर के चिकित्सा केंद्रों या लैब का सहारा लेना पड़ता है। स्कैनिंग के इस सुविधा की कीमत सामान्यता आम आदमी और निम्न वर्ग के व्यक्तियों के खर्च वहन करने के क्षमता से अधिक होती है। ऐसे व्यक्तियों के आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए जीवन दीप समिति के सक्रिय सदस्य दिलीप ठाकुर, दुष्यंत देवांगन, प्रशांत, डोंगावकर और राहुल शर्मा ने एक मांग पत्र सिविल सर्जन डॉ. वाई.के. शर्मा को सौंपा है। इस पर संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन ने ज्ञापनकर्ताओं को सकरात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *