छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने कतकालो जल शोधन संयंत्र का किया निरीक्षण

75 हज़ार जनसंख्या को मिल रहा शुद्ध पेयजल

मुख्यमंत्री ने प्रांगण में रोपा अनार का पौधा

रायपुर, 10 मई 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज अपने भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विधानसभा के ग्राम कतकालो पहुंचे । उन्होंने कतकालो में नवनिर्मित जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया और प्रांगण में अनार के पौधे का रोपण भी किया । इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवँ विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू एवँ अधिकारीगण भी उपस्थित थे ।

मुख्यमंत्री श्री बघेल को वहाँ उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि लगभग 434.40 लाख रुपये की लागत से बने इस जल शोधन संयंत्र की क्षमता 15 एमएलडी की है । जिससे लगभग 75 हज़ार जनसंख्या को शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जा रहा है और 6 उच्च स्तरीय जलागारों का भराव होता है । उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि यह संयंत्र मिशन अमृत- आवर्धन पेयजल परियोजना के तहत नगर निगम अम्बिकापुर द्वारा संचालित है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *