मुंगेली 10 मई 2022// कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज प्रातः मुंगेली नगर में सिंधी कॉलोनी, गौरव पथ, पड़ाव चैक, दाऊपारा आदि का भ्रमण कर स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से साफ-सफाई, बिजली, सड़क, पेयजल, नाली सहित यातायात व्यवस्था आदि की जानकारी ली तत्पश्चात् कलेक्टर डाॅ. सिंह ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित जिला वैक्सीन भंडार कक्ष एवं ब्लॉक वैक्सीन भंडार कक्ष का भी निरीक्षण किया और परिसर की साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम श्री अमित कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दशरथ सिंह राजपूत सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2022/05/061-1210x642.jpg)