रायपुर 10 मई 2022/ कलेक्टर श्री सौरभ कुमार की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग के लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आगामी 13 मई को मुख्य सचिव द्वारा लिए जाने वाले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के संबंध में सभी संबंधित अधिकारीयों को जानकारी अद्यतन करने कहा। उन्होंने शासकीय भूमि का आवंटन, व्यवस्थापन, नजूल एवं आबादी पट्टा को फ्री होल्ड करना, स्लम पट्टों का मालिकाना अधिकार देना, अवैध निर्माण का नियमितीकरण, आवासीय भूमि पर व्यवसायिक गतिविधियों का नियमितीकरण, व्यावसायिक भूखंडों का विकास एवं भूमि विक्रय, उद्योगों से जलकर वसूली, विभाग, निगम एवं मंडलों के अनुपयोगी रिक्त भूमि का व्यवसायिक विकास, सभी संचालित खदानों में पूरी क्षमता से उत्पादन किए जाने के संबंध में तथा वर्तमान में संचालित खदानों की खनन क्षमता बढ़ाने हेतु समयबद्ध कार्यक्रम के तहत उपाय आदि के संबंध में अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा कर निर्देशित किए।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री मितान योजना, मितान काल सेंटर एवं सेंटर के टोल फ्री नं 14545, राजीव गांधी आश्रय योजना की सर्वे की प्रगति, आगामी दिनों में आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्र शिविर में ही बनाने एवं वितरण करने के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा किए। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि तहसीलदारों को इस संबंध में स्पष्ट रूप से निर्देशित करें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि नामाकंन-सीमाकंन की सूची लेकर शिविर में जाना है। उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारी से कहा कि शिविर में खाद्य निरीक्षक की उपस्थिती भी सुनिश्चित करें ताकि हितग्राही का तत्काल राशन कार्ड बनाया जा सकें।
उन्होंने राजीव गांधी युवा मितान क्लब के गठन के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए निर्देशित किया। कलेक्टर ने गर्मी में लू लगने और पानी की समस्या की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि पानी की समस्या के संबंध में शिकायत नहीं आनी चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन चौपाल एवं लोक सेवा गारंटी के आवेदनों का प्रमुखता से निराकरण के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के आयुक्त प्रभात मलिक,अपर कलेक्टर सर्व श्री गोपाल वर्मा , एन आर साहू , बी सी साहू , बी बी पंचभाई सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
गेंहू की खेती के लिए किसानों को करें प्रोत्साहित खरीफ वर्ष 2022 और रबी वर्ष 2022-23 के कार्यक्रम निर्धारण की समीक्षा कृषि उत्पादन आयुक्त ने बिलासपुर और सरगुजा संभाग के अधिकारियों की ली बैठकबिलासपुर, नवम्बर 2022/कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने सिंचित क्षेत्रों में गेंहू की खेती को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए है। […]
वन मंत्री ने बीजापुर को 36 करोड़ रुपए के विकास कार्यो की सौगात दी रायपुर, 04 जनवरी 2025/वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप ने अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान शुक्रवार को मिनी स्टेडियम में आयोजित आमसभा में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने बीजापुर जिले के विकास […]
राष्ट्रीय स्तर के कवि देंगे अपनी प्रस्तुति मुंगेली, अक्टूबर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव के मागदर्शन में जिला मुख्यालय के बी.आर साव शासकीय उच्च माध्यमिक शाला स्थित वीर शहीद धंनजय सिंह स्टेडियम में 01 नवम्बर को शाम 04.30 बजे राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा रात्रि 08 बजे से […]