राजनांदगांव ,मई 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने शासन की विभिन्न योजनाओं अंतर्गत केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं तथा राज्य प्रवर्तित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए राजनांदगांव क्षेत्र अंतर्गत नंदई पटवारी हल्का नंबर 27 स्थित शासकीय घास भूमि खसरा नंबर 144/1 रकबा 4.144 हेक्टेयर नगर पालिक निगम राजनांदगांव को आबंटित किया है। उल्लेखनीय है कि यह भूमि थोक बाजार के रूप में विकसित की जाएगी। थोक बाजार के खुलने से व्यापारियों को सुविधा मिलेग। वहीं जनसामान्य भी लाभान्वित होंगे।