छत्तीसगढ़

डिप्टी कलेक्टर श्री अमितनाथ योगी आगामी आदेश पर्यन्त तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मानपुर नियुक्त

राजनांदगांव , मई 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुईखदान श्री अमितनाथ योगी को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी मानपुर के पद पर पदस्थ किया है। श्री योगी अपने अनुविभाग अंतर्गत भू-अर्जन अधिकारी, सक्षम प्राधिकारी लोक परिसर बेदखली अधिनियम, पंजीयक लोक न्यास, छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता, दण्ड प्रक्रिया संहिता, पंचायत राज अधिनियम, विभिन्न नियमों व एक्ट अंतर्गत सक्षम प्राधिकारी से संबंधित तथा समय-समय पर सौंपे गए कार्यों का निर्वहन करेंगे।
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल रजक को विशेष कत्र्तव्यस्थ अधिकारी जिला मोहला-मानपुर-चौकी के अधीन नवीन प्रस्तावित जिला मोहला-मानपुर-चौकी के लिए मूलभूत अधोसंरचना जैसे कर्मचारी, फर्नीचर इत्यादि की आवश्यकताओं व व्यवस्थाओं के संबंध में समन्वय के लिए नोडल अधिकारी का कार्य सौंपा है। श्री रजक का मुख्यालय मोहला नियत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *