मुंगेली 11 मई 2022// कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने आज पथरिया विकासखण्ड के जनपद पंचायत कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय, मुख्यमंत्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने जनपद पंचायत और नगर पंचायत कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कार्यालय में नियमित साफ-सफाई तथा कार्यालय पहंुचने वाले आमजनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने केे निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में संधारित पंजियों का भी अवलोकन किया। उन्होंने कार्यालय पहंुचे आमजनों से भी चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनी तथा त्वरित निराकरण के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। तत्श्चात् कलेक्टर डाॅ. सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया में प्रसव कक्ष, आॅपरेशन कक्ष, लेबोरेटरी कक्ष, टी बी जांच एवं उपचार केन्द्र, एकीकृत परामर्श एवं जांच केन्द्र, एनआरसी और निर्माणाधीन आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी संचालन, दवाई की उपलब्धता व वितरण एवं मेडिकल उपकरण आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्हांेने उपचार के लिए भर्ती हुए मरीजों से सौजन्य मुलाकात की और उनसे उनके स्वास्थ्य और अस्पताल से निःशुल्क प्राप्त सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने 34 लाख रूपए की राशि से निर्माणाधीन आइसोलेशन वार्ड के निर्माण कार्य का पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। तदुपरांत कलेक्टर डाॅ. सिंह ने विकासखण्ड मुख्यालय पथरिया में संचालित धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का भी जायजा लिया और वहां दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने आमजनों को दवाओं के एमआरपी पर 50 प्रतिशत से 70 प्रतिशत के बीच छूट का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय का अवलोकन करते हुए अम्बेडकर भवन का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, एसडीएम श्रीमती प्रिया गोयल उपस्थित थीं।
संबंधित खबरें
ड्रॉपर विद्यार्थियों के लिए नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए और पीएटी परीक्षा तैयारी का सुनहरा अवसर
500 अभ्यर्थियों के लिए कोचिंग, आवास, भोजन, चिकित्सा, पुस्तक एवं परिवहन की निःशुल्क व्यवस्थायुवा कैरियर निर्माण योजना अंतर्गत 12 अक्टूबर तक मंगाये गए आवेदनरायपुर, सितम्बर 2022/ प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के कक्षा 12वीं उत्तीण ऐसे विद्यार्थी, जो ड्रॉप लेकर नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए और पीएटी परीक्षा की तैयारी […]
जेल में बंदी को मिला नया कृत्रिम पैर
कवर्धा, जून 2022। श्रीमती नीता यादव जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम द्वारा जेल समीक्षा दिवस के अवसर पर जेल भ्रमण के दौरान यह तथ्य उनके संज्ञान में आया कि जेल में एन.डी.पी.एस. एक्ट के मामले में विचाराधीन बंदी दिगम्बर भोई, पिता जगन्नाथ भोई का नकली पैर पानी आदि से […]
वरिष्ठता सूची जारी
अम्बिकापुर 22 फरवरी 2023/संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं अम्बिकापुर द्वारा सहायक वर्ग-2 लेखापाल एवं सहायक वर्ग-3 की वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई है। यह सूची जिले के वेबसाईट ूूण्ेनतहनरंण्हवअण्पद पर देखी जा सकती है। इसकी सूचना संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं कार्यालय के सूचना पटल पर भी चस्पा कर दी गई है।