छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने समर कैम्प के लिए पंजीयन एवं आवासीय शुल्क को निःशुल्क किया

जशपुरनगर 11 मई 2022/जिला प्रशासन द्वारा जिले के 08 विकास खण्डों में 11 से 20 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं, युवाओं के लिये 16 मई से 30 मई 2022 तक विभिन्न विधाओं कैम्प आयोजित किया जा रहा है। समर कैम्प में आवासीय प्रतिभागियों के लिये शुल्क रुपये 750 एवं डे स्कालर प्रतिभागियों के लिये शुल्क रूपये 300 निर्धारित किया गया था। समर कैम्प में प्रतिभागियों के पंजीयन हेतु 05 मई से 12 मई 2022 तक की अवधि नियत की गई है, जिससे 14 मई 2022 तक बढ़ाई जाती है। अभिभावकों के द्वारा विभिन्न माध्यमों से कलेक्टर के पास यह बात पहुंचाई गई कि समर कैम्प में पंजीयन शुल्क एवं आवासीय शुल्क वहन करने हेतु सक्षम नहीं हैं। अतः समर कैम्प  शुल्क को मुक्त किया जाये।
कलेक्टर द्वारा संवेदनशीलता का परिचय देते हुए, प्रतिभागियों को पंजीयन शुल्क एवं आवासीय शुल्क की छूट प्रदान करते हुए, समर कैम्प पूरी तरह निःशुल्क किया गया है और अपील की गई है कि समर कैम्प में अधिक से अधिक प्रतिभागी निशुल्क पंजीयन कराएं और शिविर में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
जिला प्रशासन द्वारा जिले के 08 विकास खण्डों में आयोजित समर कैम्प में, प्रति शिविर 100 से 200 प्रतिभागी (11 से 20 वर्ष आयु वर्ग) सम्मिलित हो सकेंगे। समर कैम्प में भाग लेने के लिये इच्छुक प्रतिभागी आवेदन फार्म सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जशपुर, जिला शिक्षा अधिकारी, जशपुर एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जशपुर, मनोरा, दुलदुला, कुनकुरी, फरसाबहार, कांसाबेल, बगीचा एवं पत्थलगांव के कार्यालय में निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
समर कैम्प के प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रत्येक विकास खण्ड मुख्यालय में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में आयोजित होगी। आवास की व्यवस्था छात्रावास भवन में की जायेगी। बालक एवं बालिका वर्ग के आवासीय प्रतिभागियों के लिये पृथक-पृथक भवन में आवासीय व्यवस्था उपलब्ध होगी। समर कैम्प योगाभ्यास, एरोबिक्स, कैलिग्राफी, पेंटिंग, रंगोली, चित्रकला, कुकिंग (आईसक्रीम, मोमोस, केक) थर्माेकोल कटिंग, कम्प्यूटर, मिट्टी कला (पॉटरी मेकिंग), बांस शिल्प, काष्ठ शिल्प, छिंद कला, कबाड़ से जुगाड़, नृत्य, संगीत, वादन एवं गायन, व्यक्तित्व विकास, इनडोर गेम्स- लूडो, कैरम, शतरंज एवं स्थानीय खेल पर आधारित होगा। समर कैम्प प्रातः 5.30 बजे से सायं 7.30 बजे तक आयोजित होगा। प्रत्येक विधा के बीच 30-60 मिनट का मध्यान्तर रखा गया है। समर कैम्प में पंजीयन हेतु केवल 04 दिवस शेष है। पंजीयन की आखरी तारीख 14 मई 2022 निर्धारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *