छत्तीसगढ़

स्व सहायता समूहों को वर्मी कम्पोस्ट का लाभांश राशि भुगतान के संबंध में बैठक

           गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 12 मई 2022/ जनपद पंचायत मरवाही के विभिन्न गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण करने वाले स्व सहायता समूहों को लाभांश राशि भुगतान के संबंध में आज बैठक आयोजित की गई। परियोजना निदेशक (डीआरडीए) श्री आर के खूंटे ने जनपद पंचायत मरवाही के सभाकक्ष में समूह की महिलाओं और पंचायत सचिवों की बैठक ली। बैठक में उन्होने गौठानवार प्रत्येक महिला स्व सहायता समूह कि अध्यक्ष और सचिवों से अब तक हुए भुगतान, लंबित भुगतान, भुगतान लंबित होने के कारण आदि की अद्यतन जानकारी ली और लंबित राशि का जल्द भुगतान कराने कहा। इसके साथ ही उन्होने राज्य सरकार के निर्देशानुसार खेलों को बढ़ावा देने के लिए नए खेल मैदान का निर्माण करने, ग्राम पंचायतों में उपलब्ध जमीन में लोकवन बनाए जाने के लिए जमीन का चिन्हांकन करने कहा ताकि बरसात के मौसम में पौधे लगाए जा सके। उन्होने देश की आजादी के 75 वें वर्षगांठ में अमृत सरोवर निर्माण योजना के तहत तालाबों के किनारे वृक्षारोपण किए जाने आदि कार्यो की जानकारी दी। उन्होने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन कार्य  में और मेहनत करने की आवश्यकता है। उन्होने सचिवोें को इस कार्य को पूरी गंभीरता से किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होने कहा कि समूहों द्वारा उत्पादित विभिन्न उत्पादों के बिक्री पर भी विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है, जिससे समूहों को लाभांवित कराया जा सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *