छत्तीसगढ़

वन संसाधन अधिकार का मूल्यांकन करने केन्द्रीय टीम जिले के भ्रमण पर

राजनांदगांव , मई 2022। वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत प्रावधानित सामुदायिक वन संसाधन पर शोध एवं मूल्यांकन करने केन्द्रीय टीम जिले के भ्रमण पर है। केन्द्रीय टीम 10 अप्रैल को यहां पहुची है। इनके द्वारा 12 मई तक जिले में भ्रमण कर इससे सम्बंधित कार्यो के मूल्यांकन किया जाएगा। भारत सरकार राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा अन्वेषक डॉ. गजेन्द्र गुप्ता व श्री योगेश अड़किने एवं सचिव छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग श्री केएस धु्रव इस कार्य के लिए नियुक्त किया गया है।
जिले के भ्रमण के दौरान इनके द्वारा गत दिवस मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा एवं डी एल सी के सदस्यों के साथ आवश्यक चर्चा किया गया। अन्वेषक दल में पंचायत अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार पर शोध एवं मूल्यांकन राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग व तीर फाउंडेशन के सदस्य शामिल है। बैठक सह चर्चा के दौरान वनमंडलाधिकारी खैरागढ़ श्री दिलराज प्रभाकर, वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव श्रीमती सलमा फारूखी, जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय सहित जिला पंचायत के सदस्य श्री नरसिंह भंडारी, श्रीमती राधिका अंधारे, श्रीमती ललिता कंवर उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *