रायगढ़, मई 2022/ मितान योजना के लाभार्थी को उनकी नवजात बिटिया का जन्म प्रमाण-पत्र नगर निगम कमिश्नर श्री संबित मिश्रा ने उनके घर पहुंच कर प्रदान किया। इस दौरान कमिश्नर श्री मिश्रा ने हितग्राही से योजना के संबंध में फीडबैक लिया। हितग्राही ने योजना को नागरिकों के लिए कई मायनों में अत्यंत सुविधाजनक बताते हुए इसकी सराहना की।
टीवी टावर दीनदयाल पुरम एमआइजी-27 निवासी सुशील मिश्रा पत्नी पारुल अवस्थी को 29 अक्टूबर 2021 को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई, जिसका नाम उन्होंने गार्गी मिश्रा रखा है। रविवार को उन्होंने मितान योजना के टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर कर जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन किया था। इस दौरान मितान ने कॉल पर उनके घर पहुंचकर जन्म प्रमाण से संबंधित दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड किया। इसके बाद बुधवार को गार्गी मिश्रा का जन्म प्रमाण पत्र बन गया। इस पर कमिश्नर श्री संबित मिश्रा मितान मोहन के साथ टीवी टावर दीनदयाल पुरम स्थित हितग्राही के निवास पर जाकर पुत्री की माता श्रीमती पारुल अवस्थी को जन्म प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान कमिश्नर श्री मिश्रा ने योजना के संबंध में फीडबैक भी लिया। इस पर हितग्राही श्रीमती पारुल अवस्थी ने कहा कि योजना की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। इसमें लोगों को निगम व राजस्व से संबंधित प्रमाण पत्र घर पहुंचा कर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे कार्यालयों के चक्कर लगाने और कार्यालयों तक जाने में लगने वाले समय व श्रम के साथ खर्चे की भी बचत हो रही है। इस योजना के माध्यम से घर बैठे ही नागरिकों को 13 सेवाओं से जुड़े प्रमाण पत्र प्राप्त हो रहे है। लोगों के लिए यह बहुत ही सुविधाजनक पहल है। इस दौरान कार्यपालन अभियंता श्री नित्यानंद उपाध्याय, सहायक अभियंता श्री सूरज देवांगन, मितान नोडल अधिकारी श्री ऋषि राठौर एवं मितान मोहन उपस्थित थे।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2022/05/1-2-1210x642.jpg)