मुंगेली , मई 2022// कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह द्वारा अपने भ्रमण के दौरान जिले में संचालित विकास कार्यों के साथ-साथ नागरिक केन्द्रित सेवाओं का लगातार जानकारी लिया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज उन्होंने मुंगेली विकासखंड के ग्राम संबलपुर, टेमरी और दुलहीनबाई पहंुचे और वहां संचालित प्राथमिक शाला भवन, शासकीय उचित मूल्य की दुकान, ग्राम पंचायत भवन और आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन और संकुल केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होेंने साफ सफाई, कार्यालय को व्यवस्थित करने, परिसर से अतिक्रमण हटाने, हैंड पंप का रिपेयरिंग कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों के समक्ष ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और ग्रामों का भ्रमण कर और समस्याओं को त्वरित निराकरण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आंगन बाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति, पोषण आहार का वितरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चांे की पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और बच्चांे के रुचि और नवाचार के माध्यम से बच्चों शिक्षा देने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में पोषण वाटिका का भी निरीक्षण किया और उत्पादित सब्जी का उपयोग आगनबाडी में ही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र खुलने का समय, पोषण आहार हेतु बोर्ड के माध्यम से मीनू का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2022/05/09-1-1024x642.jpg)