मुंगेली , मई 2022// जिले के नगरीय निकायों में आमजनों को घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसका जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी लेने कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह आज जिला मुख्यालय स्थित बुधवारी बाजार पहुंचे और वहां संचालित मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना क्लिनिक में आम नागरिकों की तरह स्वास्थ्य की जांच कराई। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना क्लिनिक में स्वास्थ्य जांच हेतु आवश्यक उपकरण, दवाई की उपलब्धता आदि की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का अधिक से अधिक लोगांे को लाभ दिलाए। इसके लिए प्रचार माध्यमों से प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए। मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार ने भी अपना स्वास्थ्य जांच कराया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री जे. बी. सिंह सहित पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजनाआंे में से एक है। जिसका संचालन सभी नगरीय निकायों में किया जा रहा है। इस योजना के तहत नगरीय निकायों में आमजनों को घर पहुंच स्वास्थय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना क्लिनिक में ब्लड प्रेशर, शुगर, सीबीसी जैसे लगभग 24 प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही मरीजों को निःशुल्क दवाई भी दी जाती है।
संबंधित खबरें
बिरगांव की तरह ही छावनी में मिलेंगे पट्टे, शहीद चुम्मन यादव की लगेगी आदम कद प्रतिमा
दुर्ग, नवंबर 2021/ बिरगांव निगम की तरह ही छावनी में भी लोगों को पट्टे दिए जाएंगे। शहीद चुम्मन यादव की आदम कद प्रतिमा भी छावनी में लगाई जाएगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री ने अपने छावनी जनसभा के संबोधन में कही। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास के लिए सरकार ने […]
मुख्यमंत्री श्री साय से मध्य भारत क्षेत्र के जनरल आफिसर कमांडिग लेफ्टिनेंट जनरल श्री पीएस शेखावत ने की मुलाकात
रायपुर, 5 जनवरी, 2024। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मध्य भारत क्षेत्र के जनरल आफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल श्री पीएस शेखावत ने राज्य अतिथि गृह पहुना में सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने भी श्री शेखावत को नव वर्ष की बधाई दी।
अग्नि वीर थलसेना चयनित प्रतिभागियों का शारीरिक प्रशिक्षण 1 अगस्त से होगा प्रारम्भ रायगढ़ जिले के निवासी प्रतिभागी हो सकेंगे शामिल
रायगढ़, 29 जुलाई 2024/sns/- छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी के पहल पर रायगढ़ जिला प्रशासन द्वारा अग्नि वीर भारती थल सेना परीक्षा के लिखित चयनित प्रतिभागियों के लिए 45 दिनों का शरीरिक प्रशिक्षण कोर्स प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया था। वित्त मंत्री श्री चौधरी के निर्देशन पर रायगढ़ जिला प्रशासन द्वारा […]