छत्तीसगढ़

बच्चों से कहा खूब मन लगाकर पढ़े, आप है हमारा भविष्य

रायगढ़, मई 2022/ संभाग आयुक्त डॉ.संजय अलंग आज रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने नये भवन में तैयार किए गए क्लास रूम, लाईब्रेरी, लेबोरेट्री, इंडोर स्पोर्ट्स रूम का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी टीचर्स की भी एक बैठक ली। जिसमें उन्होंने शिक्षकों से स्वामी आत्मानंद स्कूल में अध्यापन पर चर्चा की। उन्होंने टीचर्स से कहा कि यहां सभी वर्गो के बच्चे पढऩे आते है, इसका विशेष ध्यान रखते हुए सारे टीचर्स बच्चों से जुड़कर उनके सर्वांगीण विकास पर फोकस करें। उन्होंने कहा कि यह शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण पहल है जिसमें दूर-दराज के बच्चों को भी शासकीय स्कूलों के माध्यम से अंग्रेजी मीडियम में शिक्षा प्रदान की जा रही है, ताकि वे प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं के लिए तैयार हो सके। उन्होंने शिक्षकों के चर्चा के बाद कहा कि यहां की टीम अच्छी है तथा यहां बच्चों में भी काफी संभावनाएं है। यदि हमारे इस विद्यालय के बच्चे शैक्षणिक गतिविधियों खेल व एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में राज्य व राष्ट्रीय स्तर में अपना स्थान बनाए तो यह हमारे लिए अत्यंत गर्व का विषय होगा।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री अभिषेक जोगावत, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, डिप्टी कमिश्नर बिलासपुर श्री अखिलेश साहू, संयुक्त कलेक्टर डिगेश पटेल, संयुक्त संचालक शिक्षा श्री आर.एन.हीराधर, एसडीएम धरमजयगढ़ सीमा पात्रे, डीईओ श्री आर.पी.आदित्य, डीएमसी श्री आर.के.देवांगन, सीईओ धरमजयगढ़ श्री आज्ञामणी पटेल सहित स्कूल के प्राचार्य व स्टाफ उपस्थित रहे।
बच्चों से कहा खूब मन लगाकर पढ़े, आप है हमारा भविष्य
इस दौरान उन्होंने स्कूल के कुछ बच्चों से भी मुलाकात की व स्कूल के बारे में उनसे फीडबैक लिया। कक्षा 9 वीं की छात्रा नैना मंडल ने बताया कि उन्हें इस स्कूल में काफी सहयोगात्मक माहौल मिल रहा है तथा शिक्षकों से भी नियमित रूप से मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। दूसरे बच्चों ने भी अपने अनुभव साझा किए। संभागायुक्त डॉ.अलंग ने इस पर खुशी जतायी और बच्चों से कहा कि खूब मन लगाकर पढ़े क्योंकि आप सभी हमारे भविष्य है। उन्होंने स्कूल के प्राचार्य से पढ़ाई के साथ बच्चों को स्पोर्ट्स तथा एक्स्ट्रा करिकूलर एक्टिविटीज गतिविधियों से भी जोडऩे के लिए कहा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *