छत्तीसगढ़

राजीव गांधी आश्रय योजना/मुख्यमंत्री आबादी पट्टा योजना के लिए आवेदन प्राप्त करने हेतु दल गठित

रायगढ़, मई 2022/ राजीव गांधी आश्रय योजना/मुख्यमंत्री आबादी पट्टा योजना के तहत प्रदत्त पट्टे की भूमि का वर्तमान कब्जे के आधार पर पट्टेदार राज्य शासन से भूमि स्वामी हक प्राप्त करना चाहता है तो वर्तमान गाईड लाईन पर निर्धारित बाजार मूल्य की 20+2 प्रतिशत राशि देय होगी। यदि पट्टेदार ने अन्य को भूमि अंतरित कर दिया है, तो उक्त कब्जेदार को वर्तमान गाईड लाईन दर पर निर्धारित बाजार मूल्य के 40+2 प्रतिशत जमा करना होगा जिसके लिए आवेदन प्राप्त करने हेतु दल गठित किया गया है। गठित दल 14 एवं 16 मई 2022 को निर्धारित शिविर स्थल में पूर्वान्ह 11 बजे से सायं 5.30 बजे तक शिविर स्थल पर उपस्थित रहेंगे एवं हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त करेंगे।
कार्यालय कलेक्टर नजूल शाखा रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 एवं 16 मई को प्राथमिक शाला विनोबानगर रायगढ़ में शिविर आयोजित होंगे। जिसमें राजस्व निरीक्षक नजूल श्री योगेश पटेल व श्रीमती सोहिता बाजपेयी तथा श्री चंद्रशेखर कंडरा व श्री अम्बिका प्रसाद गुप्ता उपस्थित रहेंगे। इसी तरह 14 एवं 16 मई को प्राथमिक शाला भवन केवड़ाबाड़ी रायगढ़ में आयोजित शिविर में राजस्व निरीक्षक नजूल श्री शास्त्री प्रधान व श्री मनोज कुमार पटेल तथा श्री अनंत कुमार सिदार व श्री सुनील कुमार चौधरी उपस्थित रहेंगे। 14 व 16 मई को प्राथमिक शाला जगतपुर रायगढ़ में आयोजित शिविर में राजस्व निरीक्षक श्री खेमराज पटेल व श्री टीकाराम राठिया तथा श्री डी.पी.जायसवाल एवं श्री विकास कुमार भृत्य उपस्थित रहेंगे। 14 मई को शीतला मंदिर के पास पार्षद कार्यालय कोष्टापारा रायगढ़ में आयोजित शिविर सहायक अधीक्षक श्री कमल सिंह ठाकुर व राजस्व निरीक्षक श्री अशोकर कुमार साहू तथा 16 मई को मधुबन पारा में आयोजित शिविर में श्री पुष्कर पटेल व श्री योगेश सारथी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *