छत्तीसगढ़

कलेक्टर पहुँचे विभिन्न कार्यालय, सफाई अभियान का लिया जायजा

बलौदाबाजार,मई 2022/ कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर आज जिलें के सभी शासकीय कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान आज सुबह कलेक्टर ने सबसे पहले सँयुक्त जिला कार्यालय में स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों में चल रहे सफाई अभियान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पेयजल की व्यवस्था,रिकार्ड रूम,वाश रूम,वेटिंग रूम,जनदर्शन कक्ष सहित अन्य कक्षो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीछे के तरफ पार्किंग स्थल का भी जायजा लिया। साथ ही रोड किनारे उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को मिट्टी डालकर पेड़ पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ हीकैंटीन में पहुँचकर सीधा किचन की साफ सफाई को देखा। सफाई व्यवस्था से संतुष्टि जताते हुए कुछ आवश्यक सुधार करने के निर्देश कैंटीन संचालक को दिए है। इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह सभी जिला अधिकारियों के साथ कैंटीन में ही बैठकर चाय की चुस्की ली। साथ ही जिला मुख्यालय स्थित जनपद पंचायत कार्यालय, जिला हॉस्पिटल में भी आकस्मिक रूप से पहुँचकर सफाई अभियान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जनपद पंचायत कार्यालय में नये रंग रोगन करनें के निर्देश जनपद पंचायत सीईओ को दिए है। इसके साथ ही आज नगर में स्थित तालाब गहरीकरण एवं सफाई हेतु चयनित तालाब  देवहरा एवं रामसागर तालाब के पास स्थित पैठू तालाब का निरीक्षण कर तालाब गहरीकरण जल्द करनें के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि तालाब के पास सौंदर्यीकरण करनें की आवश्यकता है। इसके लिए सीएमओ बलौदाबाजार को विस्तृत दिशा निर्देश दिए है। इस मौके पर स्थानीय पार्षद रूपेश ठाकुर एवं वरिष्ठ नागरिक दिनेश यदु भी उपस्थित थे। दिनेश यदु ने कलेक्टर को इस तालाब की आवश्यकता एवं इतिहास से अवगत कराया। आज की यह सफाई अभियान जिला मुख्यालय, विकासखंड मुख्यालयो स्थित अन्य शासकीय कार्यालयों में भी चलाया गया एवं उस सभी का फोटो,वीडियो एक विशेष ग्रुप के माध्यम से शेयर किया गया। जिला कार्यालय में निरीक्षण के दौरान सँयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोण्डे,बजरंग दुबे डिप्टी,नरेंद्र बंजारा जिला खनिज अधिकारी एम चन्द्रशेखर,जिला रजिस्ट्रार आशु अग्रवाल,जिला सांख्यिकी अधिकारी सुमीत मरावी समेत अन्य विभागों के अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।गौरतलब है कि कलेक्टर ने प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *