बलौदाबाजार,मई 2022/ कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर आज जिलें के सभी शासकीय कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान आज सुबह कलेक्टर ने सबसे पहले सँयुक्त जिला कार्यालय में स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों में चल रहे सफाई अभियान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पेयजल की व्यवस्था,रिकार्ड रूम,वाश रूम,वेटिंग रूम,जनदर्शन कक्ष सहित अन्य कक्षो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीछे के तरफ पार्किंग स्थल का भी जायजा लिया। साथ ही रोड किनारे उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को मिट्टी डालकर पेड़ पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ हीकैंटीन में पहुँचकर सीधा किचन की साफ सफाई को देखा। सफाई व्यवस्था से संतुष्टि जताते हुए कुछ आवश्यक सुधार करने के निर्देश कैंटीन संचालक को दिए है। इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह सभी जिला अधिकारियों के साथ कैंटीन में ही बैठकर चाय की चुस्की ली। साथ ही जिला मुख्यालय स्थित जनपद पंचायत कार्यालय, जिला हॉस्पिटल में भी आकस्मिक रूप से पहुँचकर सफाई अभियान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जनपद पंचायत कार्यालय में नये रंग रोगन करनें के निर्देश जनपद पंचायत सीईओ को दिए है। इसके साथ ही आज नगर में स्थित तालाब गहरीकरण एवं सफाई हेतु चयनित तालाब देवहरा एवं रामसागर तालाब के पास स्थित पैठू तालाब का निरीक्षण कर तालाब गहरीकरण जल्द करनें के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि तालाब के पास सौंदर्यीकरण करनें की आवश्यकता है। इसके लिए सीएमओ बलौदाबाजार को विस्तृत दिशा निर्देश दिए है। इस मौके पर स्थानीय पार्षद रूपेश ठाकुर एवं वरिष्ठ नागरिक दिनेश यदु भी उपस्थित थे। दिनेश यदु ने कलेक्टर को इस तालाब की आवश्यकता एवं इतिहास से अवगत कराया। आज की यह सफाई अभियान जिला मुख्यालय, विकासखंड मुख्यालयो स्थित अन्य शासकीय कार्यालयों में भी चलाया गया एवं उस सभी का फोटो,वीडियो एक विशेष ग्रुप के माध्यम से शेयर किया गया। जिला कार्यालय में निरीक्षण के दौरान सँयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोण्डे,बजरंग दुबे डिप्टी,नरेंद्र बंजारा जिला खनिज अधिकारी एम चन्द्रशेखर,जिला रजिस्ट्रार आशु अग्रवाल,जिला सांख्यिकी अधिकारी सुमीत मरावी समेत अन्य विभागों के अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।गौरतलब है कि कलेक्टर ने प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए है।
संबंधित खबरें
इको क्लाब का हुआ उद्घाटन
दुर्ग, सितंबर 2022/जिले में शनिवार को शासकीय पॉलीटेक्निक संस्था में इको क्लब का उद्घाटन डॉ. अनिता सावंत, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर छत्तीसगढ़ पर्यावरण बोर्ड रायपुर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य, श्री प्रकाश कुमार पाण्डेय ने छात्र एवं छात्राओं को संबोधित किया एवं पर्यावरण संरक्षण एवं लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के महत्व पर […]
मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल
जांजगीर चांपा, 16 मार्च, 2022/ गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप स्वयं की भूमि पर वृ़क्षों की कटाई के नियम सरल कर दिए गए हैं। इससे भू-स्वामियों को वृक्षों की कटाई के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। शासन द्वारा वृक्षों के कटाई से संबंधित आवेदनों पर कटाई की अनुमति देने के लिए समय-सीमा भी […]
शासकीय योजना की लाभ से किसान को मिला ट्रैक्टर और ट्राली
जगदलपुर, 05 जनवरी 2023/ शासन द्वारा अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन करती है। जागरूक हितग्राही शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर अपना आर्थिक विकास कर रहे है इन्ही जागरूक हितग्राही में से एक भीमा राम पोडियामी भी है। जो शासकीय योजना का लाभ लेकर ट्रैक्टर, ट्राली और कृषि […]