अम्बिकापुर , मई 2022/ नेशनल लोक अदालत में राजस्व प्रकरणों से सम्बन्धित सभी 8829 प्रकरणों का निराकरण किया गया। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में नेशनल लोक आदालत में 14 मई 2022 को तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय तथा कलेक्टर कार्यालय में प्राप्त राजस्व प्रकरणों का राजीनामा से निराकरण किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में राजस्व प्रकरण के कुल 8829 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनका निराकरण किया गया। खातेदारों के मध्य आपसी बंटबारे के 96 मामले, वारिसों के मध्य बंटवारे के 10 मामले, कब्जे के आधार पर बंटवारे के 3 मामले, विक्रय पत्र, दानपत्र, वसीयतनामा के आधार पर नामान्तरण के 1140 मामले तथा शेष अन्य प्रकृति के 7580 मामले का निराकरण किया गया।