छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया जवाहर नवोदय विद्यालय मुंगेली का किया निरीक्षण

मुंगेली , मई 2022// कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह आज विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम दाबो में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होने वहां विभिन्न कक्षाओं का अवलोकन कर आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा, भोजन, पेयजल, लाईब्रेरी में किताब, कम्प्यूटर एवं नेट कनेक्शन, सीसीटीवी कैमरा, फर्नीचर, खेल सामग्री आदि की सुविधा की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए उनके प्रश्न का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत किया। उन्होंने विद्याथिर्यों के द्वारा पूछे गये प्रश्न कलेक्टर कैसे बने के संबंध में उत्तर देते हुए बताया कि कलेक्टर बनने के लिए युपीएसी में तीन चरण के परीक्षा को पास करना होता है। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा, उसके बाद मुख्य परीक्षा और मुख्य परीक्षा पास होने के उपरांत इन्टरव्यू देना होता है। अंतिम परिणाम में सफल होने के पश्चात ही आईएएस के रूप में चयन होता है। उन्होने विद्यार्थियों से कहा कि जो व्यक्ति डाॅक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर बन सकता है, वे आईएस की परीक्षा भी पास कर सकता है। लेकिन इन सबमें सबसे ज्यादा जरूरी है, अच्छे नागरिक बनना। उन्होने विद्यार्थियों को अच्छे नागरिक बनकर देश की सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यहां अलग-अलग क्षेत्र के शिक्षकों द्वारा आप सभी को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है। इन शिक्षकों के अनुभवो का लाभ उठाकर अपने लक्ष्य हासिल करें। कलेक्टर ने कहा कि जीवन में कई बार हम जो सोचते है, वह नहीं हो पाता तो, हमें निराश नहीं होना है। असफलता ही सफलता की कुजी है। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई करने और लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। इस अवसर पर वनामण्डलाधिकारी श्री गणेश राजन, मुंगेली एसडीएम श्री अमित कुमार सहित स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *