अम्बिकापुर 17 मई 2022/ छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री सरजियस मिंज 19 मई 2022 को अम्बिकापुर आयेंगे। वे इस दिन पूर्वाह्न 11 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित सरगुजा संभाग के पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में शामिल होंगे। बैठक में ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव, जनपद एवं जिला पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि, जनपद एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसी दिन अपराह्न 2 बजे एक ग्राम पंचायत का भ्रमण भी किया जाएगा।
20 मई को प्रातः 11 बजे से सरगुजा संभाग के सभी जिलों के नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में शामिल होने के पश्चात अपराह्न 2 बजे नगर पालिक निगम अम्बिकापुर क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। इसी दिन शाम 6 बजे सर्किट हाउस अम्बिकापुर में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अम्बिकापुर के अर्थशास्त्र के प्राध्यापकों की बैठक होगी। वित्त आयोग के पदाधिकारी 21 मई को रात्रि अम्बिकापुर से रायपुर जाएंगे।