जांजगीर-चांपा, 17 मई 2022/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 22 मई को पीईटी एवं पीपीएचटी की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जिले में 3471 पीईटी और पीपीएचटी के परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने परीक्षा के व्यवस्थित आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को परिवहन अधिकारी और पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है।
प्रथम पाली में पूर्वान्ह 9 बजे से दोपहर 12ः15 तक की पीईटी की परीक्षा जिला मुख्यालय के 04 केन्द्रों में आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए जांजगीर के टी सी एल कॉलेज जांजगीर, शासकीय जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय जांजगीर, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र जांजगीर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या जांजगीर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इस परीक्षा में कुल 1229 परीक्षार्थी की बैठक व्यवस्था की गई है।
इसी प्रकार द्वितीय पाली में पीपीएचटी की परीक्षा दोपहर 2 बजे से सायं 5ः15 बजे तक 7 केंद्रों में आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए जांजगीर के टीसीएल कालेज, शासकीय जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय जांजगीर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या जांजगीर, रामकृष्ण राठौर शासकीय पालीटेकनिक जांजगीर, शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) जांजगीर, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय क्रमांक- 01 जांजगीर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसके लिए 2242 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था की गई है।