छत्तीसगढ़

कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई समय-सीमा की बैठक विभागीय अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा की गई

रायपुर 17 मई 2022/ कलेक्टर श्री सौरभ कुमार की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग के लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा की।

कलेक्टर ने 5 मई को प्रभारी सचिव की अध्यक्षता में हुए समीक्षा बैठक में निर्धारित एजेंडा पर हुए चर्चा पर प्राप्त निर्देशानुसार की गई कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने समय-सीमा अंतर्गत निराकृत किए जाने प्रकरणों, स्लम पट्टों पर भूमि स्वामी अधिकार संबंधी आवेदनों का निराकरण, शासकीय भूमि का आबंटन, व्यवस्थापन, नजूल भूमि आबंटन/व्यवस्थापन एवं आबादी पट्टा को फ्री होल्ड करना, निकायों की संपत्ति विक्रय से प्राप्त आय की स्थिति, रेन वॉटर हारवेस्टिंग की सिस्टम की स्थापना, ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना की प्रगति, अवैध निर्माण का नियमितीकरण, आवासीय भूमि पर व्यवसायिक गतिविधियों का नियमितीकरण, व्यावसायिक भूखंडों का विकास एवं भूमि विक्रय आदि के संबंध में अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा कर निर्देशित किए।

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री मितान योजना, मितान काल सेंटर एवं सेंटर के टोल फ्री नं 14545, राजीव गांधी आश्रय योजना की सर्वे की प्रगति, राजस्व शिविरों में आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्र बनाने एवं वितरण करने के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा किए। उन्होंने राजीव गांधी युवा मितान क्लब के गठन के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए निर्देशित किया।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कोविड से मृतक के परिजनों को दी जाने वाली मुआवजा राशि, कृषि, उद्यान एव सहकारिता सहित संबंधित विभाग को अधिकारियों से धान के बदले अन्य फसलों का रकबा बढ़ाने की कार्य योजना, बीज भंडारण की स्थिति, खरीफ फसल के लिए की जा रही तैयारी आदि के संबंध में जानकारी ली।

बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन चौपाल एवं लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का प्रमुखता से निराकरण के निर्देश दिए गए। इस अवसर  पर नगर निगम रायपुर के आयुक्त प्रभात मलिक,अपर कलेक्टर सर्व श्री गोपाल वर्मा , एन आर साहू , बी सी  साहू , बी बी पंचभाई सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *