बिलासपुर, मई 2022/शराब पीकर स्कूल आने वाले लमरीडबरी प्राथमिक स्कूल (कोटा विकासखण्ड) के शिक्षक श्री विरेन्द्र करवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.के. कौशिक ने बीईओ कोटा से मिले प्रतिवेदन के आधार पर निलंबन की यह कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है कि नगोई में 08 अप्रैल को आयोजित समस्या निवारण शिविर में शिक्षक श्री विरेन्द्र करवार के विरूद्ध ग्रामीणों एवं पालको द्वारा शिकायत की गई थी। उन्होंने प्रमुख रूप से शराब पीकर स्कूल आने और बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया था। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा मामले की जांच कराई गई। शिकायत सही पाई गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने बीईओ के प्रतिवेदन के आधार पर शिक्षक को नोटिस जारी कर उनका जवाब मांगा लेकिन उन्होंने जवाब देना उचित नहीं समझा। जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक का आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 की धाराओं के विपरीत होने के कारण श्री करवार का निलंबन करते हुए बीईओ कार्यालय कोटा में संलग्न किया। नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।