छत्तीसगढ़

भेंट-मुलाकात (द्वितीय चरण) प्रथम दिवस,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा,विधानसभा-कोंटा (जिला सुकमा)

दिनांक 18 मई 2022

कोंटा

 कोंटा जिले की दो उप तहसीलों जगरगुंडा और दोरनापाल को तहसील बनाने की घोषणा।

 कोंटा ब्लाक के बंडागांव एवं जगरगुंडा में विद्युत सब स्टेशन।

 कोंटा में 30 बिस्तर अस्पताल को 50 बिस्तर करने की घोषणा।

 कोंटा सामुुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर एवं स्टाफ निवास का निर्माण।

 दुब्बाकोटा में खेल मैदान निर्माण।

 एर्राबोर में बनेगा मिनी स्टेडियम।

 कोंटा अंचल के अंतर्राज्यीय सीमा पर प्रवेश द्वार का निर्माण।

छिंदगढ़

 तोंगपाल को पूर्ण तहसील का दर्जा देने की घोषणा।

 तालनार तथा किकिरपाल हाई स्कूल का उन्नयन हायर सेकेण्डरी स्कूल में करने की घोषणा।

 कुकानार में विद्युत सब-स्टेशन की होगी स्थापना।

 कांजीपानी, गंजेनार और गुम्मा में हाई स्कूल की स्वीकृति।

 छिंदगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, 50 बिस्तर हॉस्पिटल की घोषणा।

 मुसरिया माता मंदिर के जीर्णाेद्धार के लिए 20 लाख रूपए की स्वीकृति।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *